Business

छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 विकल्प: Chota Business in Hindi

यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इन विकल्पों पर ज़रूर गौर करें | क्या आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और एक अच्छे व्यवसाय की तलाश में हैं? क्या आपके पास निवेश की कमी है और इसलिए आप ऐसे व्यवसाय का चयन करना चाहते है जिससे आमदनी तो अच्छी हो परन्तु निवेश कम करना पड़े? यदि हाँ तो इन विकल्पों में से आप कोई भी विकल्प का चयन कर सकते हैं |

इन्हें आप छोटे स्तर पर और बेहद ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं | परन्तु याद रहे कि व्यवसाय के विकल्प इस सूची तक सीमित नहीं है, आपको यदि इनमें से कोई भी विकल्प अपने लिए सही नहीं लगता है तो आप और नए विकल्पों की तलाश कर सकते है | जब तक आपको एक सही विकल्प नहीं मिल जाता अपनी खोज जारी रखें और हार न माने |

अंत में आप जो भी व्यवसाय शुरू करें तब ध्यान रखें कि कोई भी व्यवसाय पहले दिन से ही मुनाफा नहीं करता, व्यवसाय में धीरे-धीरे है मुनाफा बढ़ना शुरू होता है | अतः व्यवसाय करते समय व्यापारी को धैर्यपूर्ण रहना चाहिए तभी वह सफलता प्राप्त कर सकता हैं |

Table of Contents

1. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय (Popcorn business)

छोटे व्यापार की सूची में पहला विकल्प है पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय | यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो आप पॉपकॉर्न बनाने के बिज़नेस के बारे में सोच सकते है क्यूंकि पॉपकॉर्न मक्के से बनता है और मक्के की खेती ग्रामीण क्षेत्रों में ही की जाती हैं |

अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में इस बिज़नेस के उत्पादन के लिए कच्चा माल आसानी से कम दामों पर प्राप्त किया जा सकता है| इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पॉपकॉर्न को बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग की विधि तक सीखनी पड़ेगी जो की काफी आसान काम है |

2. डिस्पोजेबल बर्तन का व्यवसाय (Disposable utensil business)

डिस्पोजेबल बर्तन यानी कागज़ व प्लास्टिक के कप, प्लेट, चम्मच आदि | इस बिज़नेस वे बढ़ोतरी की काफ़ी संभावना है क्योंकि कागज़ व प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट का उपयोग छोटे मोटे आयोजन से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनी में भी होता है इसलिए इस व्यवसाय से आप काफी पैसे कमा सकते हैं |

3. आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय (Ice cream business)

यदि आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां बच्चों की संख्या अधिक है तो आपको यह बिजनेस करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि बच्चे ही इस बिज़नेस के प्रमुख ग्राहक होंगे | बच्चे काफी जिद्दी होते हैं और आइसक्रीम उनकी एक ऐसी ही ज़िद है जो हर मां बाप को पूरी करनी ही पड़ती है |

बच्चों को आइसक्रीम इतनी पसंद होती है के होती है कि उनसे काम करवाने के लिए कई बार उन्हें आइसक्रीम का लालच देना पड़ता है | अगर आप आइसक्रीम बनाने में रुचि रखते हैं तो आप बच्चों की इस ज़िद का फायदा उठा सकते हैं और अपने हुनर को एक बिज़नेस में परिवर्तित कर सकते हैं|

4. रजाई गद्दे एवं तकिए बनाने का व्यवसाय (Quilt Mattresses and Pillows making Business)

अगला विकल्प है अध्यापन यानी ट्यूशन | इस व्यवसाय में ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप लोगों के पुराने कपड़े लेकर ही उन्हें उस से रजाई, गद्दे, कम्बल एवं तकिए बनाकर दे सकते हैं जिससे आपकी कमाई भी हो जाएगी और आपको निवेश भी नहीं करना पड़ेगा| इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करना एक अच्छा सुझाव है |

5. अध्यापन का व्यवसाय (Teaching business)

यदि आप किसी विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप इस बात का बखूबी फायदा उठा सकते हैं क्योंकि आजकल हर माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं और इसलिए वह अपने बच्चों को ट्यूशन जरूर भेजते हैं ताकि उनका बच्चा अच्छे से पढ़े और अच्छे अंक ग्रहण करें|

माता-पिता कभी-कभी खुद इतने परिपक्व नहीं होते कि वह अपने बच्चों को खुद बिठाकर पढ़ा सके या कभी उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह उनकी पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दे सके इसलिए वह अपने बच्चों को ट्यूशन भेजते हैं ताकि उनकी पढ़ाई का जिम्मा सुरक्षित हाथों में रहे|

6. कपडे धुलाई और ड्राई क्लीन का व्यवसाय (Laundry and dry cleaning business)

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप इस बात की पूर्ण रूप से पुष्टि कर लें कि आप जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके के लोग कपड़े धुलाई के ऊपर खर्च करने की क्षमता रखते भी है या नहीं क्योंकि यदि लोग अपने घर में ही कपड़े धोना पसंद करते हैं और उनके खर्च करने की क्षमता इतनी नहीं है कि वह बाहर से कपड़े धुलवा सकें तो आपका यह व्यवसाय नहीं चलेगा |

अतः यह व्यवसाय उसी जगह पर शुरू करें जहां के लोगों के कमाने की क्षमता अच्छी हो और वह बाहर से कपड़े धुलवाने का खर्च उठा सके |

7. मोबाइल फोन रिपेयरिंग का व्यवसाय (Business of Mobile Phone Repairing)

आज के समय में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है और जब किसी उपकरण का इस्तेमाल किया जायेगा तो उसमें कभी न कभी कोई न कोई दिक्कत आएगी ही |

अब जब भी किसी का फोन खराब होगा तो वे उसे खुद तो ठीक नहीं कर पायेगा, उपयोगकर्ता उसको ठीक करवाने के लिए किसी दुकान पर ही जायेगा | आप उनकी परेशानी का समाधान निकाल कर अच्छे पैसे कमा सकते है |

इस व्यवसाय के लिए आपको फ़ोन और उसमें इस्तेमाल होने वाली चीज़ों की अच्छी व पूर्ण जानकारी होनी चाहिए | आप इसके लिए फोन रिपेयरिंग का प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते है |

8. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making business)

अधिकतर आयोजनों जैसे दीपावली, जन्मदिन आदि पर मोमबत्ती का इस्तेमाल होता ही है | घर में बिजली चले जाने के कारण या किसी आपात कालीन स्थिति में मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है|

किसी रैली में शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है | इसके अलावा लोग घर को सजाने के लिये भी मोमबत्ती का प्रयोग करते है |

9. किराने की दुकान (Grocery Store)

इस धरती पर कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं है जिसने किराने का सामान ना खरीदा हो इसलिए यह बिजनेस काफी लाभदायक है पर इसमें आपको अच्छा खासा निवेश भी करना पड़ सकता है | आप घर की जरूरतों के मुताबिक दुकान पर सामान रख सकते हैं | किराने की दुकान की जरूरत हर गली मोहल्ले में है और यह व्यवसाय निश्चित रूप से ही एक अच्छा चयन है |

10. भोजन प्रबंध (Catering)

छोटी मोटी पार्टी हो, शादी हो या कोई बड़ा आयोजन, हर समारोह में खान पान के प्रबंध का कार्य कैटरिंग वालों को ही दिए जाते हैं | सीजन चाहे कोई भी हो, आयोजन तो होते रहते है | व्यापारिक मंदी हो या कुछ और, शादियां नहीं रुकती और न ही लोग उन पर खर्च करना छोड़ते| अतः यह व्यवसाय काफी लाभदायक है और इससे आप काफी जल्द ही खूब सारे पैसे कमा सकते है |

11. अचार पापड़ का बिजनेस (Pickle business)

घरों में अक्सर खाने और नाश्ते के समय आचार पापड़ की ज़रुरत महसूस होती है | इनके बिना तो कोई खाना पूरा ही नहीं होता | खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर इन चीज़ों को खाने के साथ परोसा जाता है |

इतना ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ भी रिफ्रेशमेंट के तौर पर चिप्स का प्रयोग करती है | इस बिजनेस में काफी बढ़ोतरी है और आप इसे शुरू कर-कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं |

12. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing)

आज के इंटरनेट के युग में ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम काफी लोकप्रिय है | आजकल अधिकतर हर कंपनी को कई कार्यों के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है | आप इस क्षेत्र में घुस कर काफी पैसे कमा सकते है |

13. कंप्यूटर रिपेयरिंग का व्यवसाय (Computer Repairing Business)

जैसे कि मोबाइल रिपेयरिंग के लिए लोगों को रिपेयरिंग की दुकान पर जाना पड़ता है थीक उसी प्रकार कंप्यूटर ख़राब  होने पर भी वह उसे खुद ठीक नहीं कर सकते | इसके लिए उन्हें कंप्यूटर विशेषज्ञ की आवश्यकता पड़ती है |

अब कंप्यूटर रिपेयरिंग में सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग या हार्डवेयर रिपेयरिंग या फिर दोनों का व्यवसाय एक साथ किया जा सकता है |

14. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का व्यवसाय (Business of Photo Copying and Book Binding)

किसी शैक्षणिक संस्थान, कोर्ट कचहरी, ब्लॉक विकास खंड, तहसील इत्यादि के आस पास वाले क्षेत्र में इस तरह का व्यवसाय काफी तरक्की कर सकता है क्यूंकि वहाँ के लोगों को फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग की ज़रूरत अक्सर पड़ती ही रहती है | आमदनी बढ़ाने के लिए आप इसके साथ स्टेशनरी का व्यवसाय भी कर सकते हैं |

15. जानवरों के खाने का उत्पादन (Animal production)

आजकल लोगों को पशु पालने का बहुत शौक है और कुछ लोग व्यवसाय के रूप में भी जानवरों को पालते हैं | अब उन्हें पालने के लिए उन्हें खिलाने पिलाने की आवश्यकता तो पड़ेगी ही | मुर्गी पालन फार्म, अश्वशाला व गउशाला में भी में भी मुर्गी, घोड़े और भैंस बकरियों के खाने की आवश्यकता को पूरा करना होता है |

अर्थात् बढ़ती मांग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस व्यवसाय की बढ़ोतरी के काफी अच्छे अवसर है |

आशा करती हूँ के ये विकल्प आपके काम आये होंगे |

Startupopinions

Our content is delivered by a team of authors and contributors from multidisciplinary backgrounds, experiences, and various expertise. Together we deliver content which adds value to your life and we serve our readers only with authentic content.

Share
Published by
Startupopinions

Recent Posts

Anti Money Laundering Regulations and Their Influence on Ethereum Price

Cryptocurrency is changing how we think about money. But with these changes come challenges, especially…

4 days ago

Unlock Exponential Growth With These 7 Key Outsourcing Strategies Every Modern Business Needs

In today's competitive business environment, staying ahead requires not just innovation and agility but also…

4 days ago

Sector ETFs: Navigating Industry-Specific Investments

In today's dynamic investment landscape, sector ETFs have emerged as a popular choice for investors…

4 days ago

Strategies for Video Piracy Prevention and Hosting Video on WordPress

As digital content continues to reign across the internet, video has emerged as one of…

4 days ago

Office kitchens: Why are they beneficial in a workplace and how to design them

Kitchen facilities have become an integral part of workplaces, providing a hygienic and clean area…

4 days ago

The Role of Speculators in Commodities Markets: Heroes or Villains?

Speculation in commodities trading is more than just a chance; it is a strategic game…

5 days ago